आज दिनांक 10.01.2022 को प्रातः8.30 थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोगांव थाना जिगना जनपद मिर्जापुर बबीता देवी पत्नी राम सागर बिंद उम्र लगभग 30 , जो अपने घर में फांसी लगा ली। सूचना पर जिगना थानाध्यक्ष मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।
गोगांव में 30 वर्षीय महिला के फांसी लगाने की सूचना
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5