मोटरसाइकिल की चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर उपयोग करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा वाहनों की चोरी व बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 19.01.2023 को थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त कुलदीप सिंह निवासी घुरहूपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-15/2023 धारा 419,420,411,414 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
उक्त अपाचे मोटरसाइकिल वाहन संख्याः UP 16 CU 5828 के चोरी हो जाने के सम्बन्ध में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर थाना फेस-तृतीय पर वादी उमेश मिश्रा की तहरीर पर मु0अ0सं0-580/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हैं ।
*विवरण पूछताछ—*
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसने 2-3 माह पूर्व जनपद गौतमबुद्ध नगर से अपाचे मोटरसाइकिल की चोरी की थी तथा जिसका नम्बर प्लेट बदलकर प्रयोग कर रहा था ताकि पकड़ा न जा सके ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
कुलदीप सिंह निवासी घुरहूपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-15/2023 धारा 419/420/411/414 भादवि ।
*विवरण बरामदगी—*
चोरी की एक अदद अपाचे अंकित वाहन संख्याःUP 70 FZ 9354(वास्तविक वाहन संख्याःUP 16 CU 5828)
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उ0नि0 अनिल विश्वकर्मा चौ0प्र0डंकीनगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर मय पुलिस टीम ।
गौतम बुद्ध नगर से अपाचे चुराने वाला युवक मिर्जापुर में गिरफ्तार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5