समाचारप्रधान ने गांव को कराया सेनीटाइज, घरों में रहने की दी हिदायत...

प्रधान ने गांव को कराया सेनीटाइज, घरों में रहने की दी हिदायत ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
कोरोना के से बचाव के लिए रायपुर पोख्ता हुआ सेनेटराइज्ड
विकाश खण्ड सिटी के ग्राम पंचायत रायपुर पोख्ता में ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र शुक्ल ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए गाँव की प्रत्येक गलियां, नाली व घर के आस पास के स्थानों पर दवा का छिड़काव करके गाँव को सेनेटराइज्ड किया ।प्रधान ने बतलाया कि गाँव मे प्रत्येक स्थानों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।कोरोना जैसे विमारी से लड़ने के लिए साफ सफाई बहुत महत्वपूर्ण है ।इस जंग को जीतने के लिए समस्त ग्राम वासियों से अपील भी किये की अपने अपने घरों में रहे घर से बाहर न निकले अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले एक दूसरे से दूरी बनाकर रहे ।प्रधान के इस पहले से पूरे ग्रामवासियो में खुशी की लहर उठी है ग्राम वासियो का कहना है की इस संकट की घड़ी में प्रधान द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समस्त गांव के मुखिया प्रधान के द्वारा बेहतर और इसी तरीके से पहल किया जाए तो कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। तो वही ग्राम प्रधान के इस पहल से जनपद के संभ्रांत लोगों व संगठनों ने ऐसे ग्राम सभा को और नगर के जिले में सभासदों को हौसला अफजाई के लिए आने वाले समय में पुरस्कृत करने का भी मन बना सकती है ।लोगों का मानना है कि जनपद मिर्जापुर का वह गांव व वार्ड जो पूर्णतया कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त होगा वह सम्मान का पात्र होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं