मुख्यमंत्री द्वारा कृषि विभाग में नव चयनित प्राविधिक सहायक (ग्रुप सी) के अभ्यर्थियो को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
जनपद मीरजापुर में विधायक नगर व विधायक मझवा के द्वारा 25 नव नियुक्त अभ्यर्थियो को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र।
मीरजापुर, 22 अक्टूबर, 2021- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से कृषि विभाग में नव नियुक्ति प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 1863 अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र लोकभवन उत्तर प्रदेश सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम मेें मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा वितरित किया गया। इसी क्रम में जनपद मीरजापुर कृषि विभाग में कार्य करने हेंतु 29 लाभार्थियो का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित कर भेजा गया है जिनमें से 25 अभ्यर्थियो का नियुक्ति पत्र कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह के दौरान विधायक रत्नाकर मिश्र एवं विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्य, प्रभारी जिलाधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस एवं ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के प्रतिनिधि राजबलि के कर कमलो द्वारा वितरित किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी नवचयनित अभ्यर्थियो को शुभकामनायें वं बधाई देते हुये कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा किसी भी विभाग में होने वाली नियुक्ति पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया अपनाते हुये की जा रही है जिसमें सभी योग्य युवाओ का अपेक्षित सहयोग मिला हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश में साढ़े चार लाख योग्य/पात्र युवाओ को नौकरी पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ नियुक्ति कर प्रदान की गयी हैं। जनपद मीरजापुर के कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा निष्पक्ष नीति निर्धारण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओ को विभिन्न विभागो के खाली पदो पर पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ नियुक्ति प्रदान की गयी हैं। कही किसी प्रकार शिफारिस या परीक्षाओ में कोई भी विसंगति नही होने दी गयी हैं। उन्होने कहा कि मीरजापुर में काफी भूमि ऐसे है जिन्हे उपजाऊ बनाकर फसल पैदावार में नवनियुक्त प्राविधिक सहायक की बड़ी भूमिका हो सकती हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का यह सपना की किसानो की आय दोगुना करने में इन प्राविधिक सहायको की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्य ने कहा कि नव नियुक्त अभ्यर्थियो की विभाग में आने से कृषि विभाग व किसानो की और प्रगति होगी इन कर्मचारियो अधिकारियो के माध्यम से किसान भाइयों को काफी सहयोग मिलेगा। प्रभारी जिलाधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी नव नियुक्त अभ्यर्थियो को बधाई देते हुये मा0 विधायकगण व अन्य आगन्तुको का आभार प्रकट किया। नियुक्ति पत्र पाने वाले नव नियुक्त अभ्यर्थियों में नवीन कुमार, निहारिका सिंह, उमेश कुमार चैहान, अजय कुमार, शिवचरन रजक, अनूप कुमार पाण्डेय, अतुल कुमार सिंह, अमित सिंह, सतेन्द्र कुमार कुशवाहा, अवनीश कुमार सिंह, विकास कुमार पाल, आकाश कुमार, दीपक कुमार यादव, दीपक कुमार यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव, आकांक्षा राय, आकंाक्षा कटियार, साक्षी पाण्डेय, संदीप कुमार मौर्य, यशवंत सरन, प्रांजल सिंह, मधु देवी, चन्दन कुमार, रूचि पन्थ, विमलेश कुमार यादव को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि अरविन्द कुमा सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति के अलावा कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
ग्रुप सी) के अभ्यर्थियो को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5