समाचारघायल दलितों से मिलने पहुंचे बसपा नेता व पूर्व सांसद नरेंद्र ...

घायल दलितों से मिलने पहुंचे बसपा नेता व पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाह-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र के कोलाहां गांव में घटित जमीन विवाद में घायलों को देखने पहुंचे पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी सभी घायलों के इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का सांसद को दिया आश्वासन। पूर्व सांसद ने हालिया की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के पार्टी नेतृत्व से घटना क्रम पर बात किया। कहा कि पीड़ितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस विषय पर पूर्व सांसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी,व जनपद के आला अधिकारियों के साथ-साथ कमिश्नर से भी बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व पीड़ितों को न्याय दिलाने की पैरवी की है ।जिला असपताल में भर्ती पार्वती, सरोजा, गीता देवी, सुधरा देवी, व खिलाड़ी सभी पीड़ितों का हाल पूर्व सांसद के द्वारा लिया गया। व घायलों से मिलकर उनको न्याय दिलाने का आश्वासन भी नरेंद्र सिंह कुशवाहा के द्वारा दिया गया। बताया गया कि घायल महिला पार्वती गर्भवती है जो घायल अवस्था में महिला चिकित्सालय में भर्ती कराई गई। पीड़ितों के परिजन ने बताया की गोली खिलाडी के सिर व कान को छूती हुई निकल गई, जिससे बाल-बाल जान बच गई। लेकिन बायां पैर में ज्यादा चोटें आने से भर्ती कराया गया है। सी एम एस ने बताया कि खिलाड़ी को सोमवार को सोनभद्र भेजा जाएगा जहां उसका एक्स-रे कराकर फायर आर्म के जख्मों का परीक्षण कराने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी । घायल व उनके परिजनों का पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा को अपने बीच पाकर अपनी दर्द भरी दास्तां अपने नेता के आगे बयां करने में आंख से आंसू निकलते देखा गया। बताया गया कि जमीनी विवाद के चलते हलिया थाना क्षेत्र की यह घटना दिनांक 10 /8 /2018 को दोपहर के लगभग 2:00 बजे घटित हुई थी ।समस्त घटना को बहुजन समाज पार्टी ने गम्भीरता से लेते हुए नरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व सांसद को जिम्मेदारी दी है किसी भी तरीके से पीड़ितों के साथ अन्याय ना हो पाए। हलिया थाना के कोलाहा गांव में घटित इस जमीनी विवाद की घटना पर हलिया पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिल चुका है मुकदमा कायम किया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं