
दिनांक 03.07.2022 को समय 20.30 बजे थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत चौकी चक गंभीरा के पास मोटरसाइकिल संख्या UP 65 DK 7327 सवार चंदन पटेल पुत्र लाल बहादुर निवासी बेलवरिया थाना शिवपुर जनपद वाराणसी उम्र 40 वर्ष तथा घायल प्रदीप पटेल पुत्र लालचंद पटेल निवासी बेलवरिया थाना शिवपुर वाराणसी उम्र 36 वर्ष का ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया जिससे मौके पर चंदन पटेल उपरोक्त की मृत्यु हो गयी व प्रदीप पटेल उपरोक्त हो गया। सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजकर, मृतक के शव तथा दोनो वाहनो को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।