समाचारचुनार पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने...

चुनार पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार-*


*1-थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 21.04.2022 को नकहरा थाना चुनार निवासी ओम प्रकाश सिंह द्वारा घर से चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे थाना चुनार पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना चुनार पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 22.04.2022 को उ0नि0 हरेराम यादव. हे0का0 रामअवध यादव, का0 सुमित ठठेरा द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर भग्गल की मड़ई से अभियुक्तगण 1. मुस्तफा पुत्र मो0 अली, 2. वाजिद अली पुत्र सौकत अली निवासीगण नकहरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 3. दशरथ सोनकर पुत्र दीनानाथ निवासी लाल दरवाजा थाना चुनार जनपद मीजरापुर को चोरी गई एक अदद हाफ करधनी, दो अदद लरी(पायल), दो अदद मीना, दो अदद लच्छा, दो अदद चुड़िला, एक अदद सिकड़ी सफेद धातु, एक अदद लौंग, एक अदद अंगुठी पीली धातु के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना चुनार पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दुष्कर्म की धारा की बढ़ोत्तरी की गई । आज दिनांक 22.04.2022 को उ0नि0 जयदीप सिंह, हे0का0 राजकमल सिंह, का0 जितेन्द्र द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त धर्मेन्द्र सोनकर पुत्र हिरामन सोनकर निवासी कुटिया थाना सैयद राजा जनपद चंदौली को लाल दरवाजा चुनार से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता को पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है ।
*3-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 22.04.2022 को उ0नि0 इरफान अली मय हमराह द्वारा वारंटी विशाल पटेल पुत्र छोटे लाल निवासी समदपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*4-थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 22.04.2022 को उ0नि0 कैलाश नाथ मय हमराह कां0 तुफान सिंह द्वारा वारंटी राम जी पुत्र मुरली निवासी करहर गङौली थाना कछवां जनपद मीरजापुर को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 09 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना कछवां-01
थाना को0कटरा-01
थाना लालगंज-02
थाना जमालपुर-05

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं