दिनांक 19/20.06.2022 की रात्रि को थाना चुनार अन्तर्गत ग्राम धौवा निवासी राकेश पटेल की पत्नी विभा पटेल उम्र करीब-23 वर्ष, जो कमरा बन्द कर के फांसी लगाने के कारण मृत्यु हो गयी। उक्त के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक चुनार व चौकी प्रभारी चकगम्भिरा द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । मौके पर प्र0नि0 चुनार व चौकी प्रभारी चकगम्भिरा मय पुलिस बल मौजूद है। परिवारीजन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका उपरोक्त की शादी जनवरी 2019 मे हुई थी व दो वर्ष का एक बच्चा है ।
चुनार में विभा पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5