मीरजापुर, 05 मार्च, 2021/मड़िहान तहसील के पटेहरा जंगल में लगी आग की सूचना पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने तत्काल अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियो को मौके पर पहुॅचने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आग को बुझाने के लिये जिलाधिकारी सोनभद्र एवं जिलाधिकारी वाराणसी से दूरभाष पर वार्ता कर फायर बिग्रेड भेजने के लिये कहा तथा एन0डी0आर0एफ0 के कमांडंेट वाराणसी से भी एन0डी0आर0 की टीम भेजने हेतु दूरभाष पर वार्ता की। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आस पास के विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायतो मे मौजूद टैंकरो मे पानी भरवाकर तत्काल मौके पर भेजना सुनिश्चित करे तथा यह भी कहा कि ग्राम पंचायतो में कार्यरत सफाईकर्मियो को भी वहाॅ पर पहुॅचने के लिये निर्देशित किया।
होम समाचार