मिर्ज़ापुर सिटी कोतवाली थाना छेत्र में स्थित मंडलीय अस्पताल (जिला अस्पताल)में संचालित जन औषधी केंद्र में मरीजों के द्वारा जो दवा माँगी जाती है उसके बदले गलत दवा दी जा रही है खरीदे गए दवा का बिल भी मांगने पर नहीं दिया जाता ,जब मरीज दवा वापस करता है तो वापस भी नहीं लिया जाता|सरकार की मशा को चुना लगते इस तरीके के दवा केंद्र मरीजों को भी चुना लगाने का काम कर रहे है मरीजों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी किया है |असहाय गरीब मरीज जब सस्ते की वजह से इनकी दूकान पर आते है तो पहले से घाघ लगाए दूकान में बैठे सेल्समेन मरीजों को गुमराह करके अन्य बाजारू दवा देने का कोशिश करते है कोइ मरीज जब मोदी द्वारा दी जा रही दवा की मांग करता है तो उसके साथ धोखा किया जाता है जिससे आये दिन मरीज व दूकानदार के बीच मारपीट की नौबत आ जाती है |शुक्रवार की दोपहर में भी दवा वापस करने आये मरीज का दवा वापस करने से मन किये जाने से मरीजों में आक्रोश देखा जा रहा है |बताया गया की मेटफोर्मिन व गलीमपिरिडे की टिकिया वापस करने आये मरीज का दवा भी रख लिया पैसा भी नहीं दिया जिससे मरीज ने पुलिस का सहारा लिया |मरीजों ने मांग किया की जन औषधी केंद्र में दवा सम्बंधित नियमावली व ग्राहक के हक़ का उलघन किया जाता है उचित कार्यवाही दवा केंद्र के खिलाफ किया जाना चाहिए |
जन औषधी केंद्र में दवा सम्बंधित नियमावली व ग्राहक के हक़ का उलघन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5