समाचारजन पहल कोविड-19 प्रतियोगिता में जनपद मिर्जापुर का कोई भी नहीं रहा...

जन पहल कोविड-19 प्रतियोगिता में जनपद मिर्जापुर का कोई भी नहीं रहा विजेता

मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310
सूचना जनपहल कोविड -19 प्रतियोगिता में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए आमंत्रित सुझावों में से विभाग के द्वारा कोई भी जानकारी नहीं मुहैया कराई गई। ऐसे लोग जिन्होंने प्रतिभाग किया था और वह सफल हुए कि नहीं उनको भी जानकारी नहीं दी गई जिसके चलते कई प्रतिभागियों में निराशा की बात होती रही। हालांकि विभाग के द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर डीपी में जो सूचनाएं दी गई उसी के माध्यम से प्रतिभागी आधा अधूरा बात समझने पर विवश दिखाई दिए। लगाए गए डीपी के मुताबिक समस्त चयनितों को दिनांक 21-07-2020 को सूचित कर दिया गया है । चयनित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं सक्रिय सहभाग कर जिम्मेदार नागरिक के रूप में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सुझाव देने के लिए सभी को धन्यावाद । मॉडल / सुझाव कोविड -19 के लिए नागरिकों से मॉडल सुझाव मांगे गए थे। विजेयता 1.कमल सिंह , बहराइच , 2. रेखा कटियार , बाराबंकी , 3. अजय चौरसिया , भोपाल 1 मिनट वीडियो कोविड -19 के विजेयता 1. डा 0 इरफान , शाहजहांपुर , 2. मनीश कुमार वर्मा , हाथरस , 3. जफर हुसैन , लखनऊ , 4. वरूण सिंह , कानपुर , 5. उर्वशी सन्ड , इलाहाबाद , 6. एश्वर्य जयसिंह , गोरखपुर , 7. आयुश अग्रवाल , आगरा , 8. स्वीटी पाण्डेय , लखनऊ , 9. अन्वेशा श्रीवास्तव , आगरा , 10. श्रेयष मिश्रा , लखनऊ , 11. श्वेता शुक्ला , लखनऊ , 12. दीपांशु शुक्ला , आगरा , 13. दक्षा , लखनऊ , 14. आशीष मनि त्रिपाठी , देवरिया , 15. अमित सक्सेना , फखाबाद , 16. अनन्त गुप्ता , इटावा , 17. शौर्य गुप्ता , छिन्दवाड़ा मध्य प्रदेश , 18. हिमानी पुरवाला , बहराइच , 19. अमित जैन , कानपुर , 20. पंखुड़ी गुप्ता , हारदोई , 21. रिचा अग्रवाल , ललितपुर , 22. प्रमोद गुप्ता , कानपुर , 23. अनुश्का शुक्ला , लखनऊ , 24. लालिमा , लखनऊ , 25. कल्पना पाण्डेय , सारथी सोशल वेलफेयर , सोसाइटी

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं