9453821310- केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने भरूहना स्थित संसदीय जन सम्पर्क कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर जिले भर से आयी जनता की समस्याओं को सुना| अधिकतर समस्यायें प्रधानमंत्री आवास, चिकित्सा सुविधा, जमीन विवाद, हैण्ड पम्प, विभिन्न जिलों से आये यू0पी0पी0 पुलिस परीक्षा 2015 के अभ्यार्थियों ने अमान्य जाति प्रमाण पत्र को मान्यता दिलाने को लेकर अपनी बातों को रखा| केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अभ्यार्थियों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने आज मीरजापुर नगर के तिरवानी टोला स्थित मोहल्ले में सुपर मार्केट का शुभारम्भ किया मुख्य रूप से छानबे विधायक राहुल प्रकाश, भाजपा नगर उपाध्यक्ष उमा बर्नवाल, सभासद नरेश जायसवाल रहे।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने लालगंज बाजार स्थित रक्षक म्यूचुअल बेनीफिट निधि लिमिटेड प्रथम वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर अधिवेशन का उद्घाटन की रक्षक म्यूचुअल बेनीफिट निधि लिमिटेड की निदेशक डा0 मनीषा सिंह पटेल ने केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया, निधि लिमिटेड के डायरेक्टर डा0 एस0पी0 सिंह पटेल ने छानबे विधायक राहुल प्रकाश को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने वार्षिक अधिवेशन में उपस्थित निधि के सदस्यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि रक्षक म्यूचुअल बेनीफिट निधि लिमिटेड का यह कार्य सराहनीय है कि सदस्यों के द्वारा अपने इनकम को मंथली सेविंग कर रोजगार के लिए निधि लिमिटेड द्वारा ऋण लेकर शुरूआत करना एक अच्छी पहल है। छानबे विधायक राहुल प्रकाश ने कहा कि रक्षक म्यूचुअल बेनीफिट निधि लिमिटेड के सदस्यों द्वारा बचत कर सदस्यों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य है| रक्षक म्यूचुअल बेनीफिट निधि लिमिटेड के डायरेक्टर डा0 एस0पी0 पटेल ने सम्बोधित करते हुये कहा कि विगत एक वर्ष में कम्पनी के सदस्यों की संख्या 646 और लगभग 1 करोड 16 लाख 90 हजार ऋण वितरण पर सदस्यों को धन्यवाद दिया उन्होने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी इस तरह का लक्ष्य हासिल करना आसान नही है क्योंिक यह ऋण वितरण का कार्य सदस्यों द्वारा बचत के रूप में जमा किया जाता है। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 10 लाख 10 हजार, 22 व्यक्तियों को ऋण वितरण किया मुख्य रूप से डायरेक्टर डा0 मनीषा पटेल, विजय जायसवाल, पवनेस पटेल, सुशीला पटेल, शिवशंकर, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, रामलौटन बिन्द, लालबहादुर सिंह, उदय पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। अनुप्रिया ने कल शनिवार की शाम ग्राम गौरही, अदलहाट बजरंगी मौर्या के घर पिता के देहांत, ग्राम औरैया जयपट्टी भागवत सिंह के घर पहुंच कर इनके माता के देहांत, नगर पंचायत ग्राम टेकाउर चुनार राजेश सोनकर के घर पहुंच कर गत दिनों सडक दुर्घटना में सांस और पत्नी की मृत्यु होने पर सभी परिवार वालों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया।
जन समस्याओ को सुनकर न्याय दिलाने का दिया आश्वासन -अनुप्रिया पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5