मीरजापुर 11 जनवरी 2023- आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत दिनांक 13 जनवरी 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत बेदौली कला, इमिरिती, विकास खण्ड मझवा में महामलपुर, करसड़ा, विधानसभा मझवा नगर विकास खण्ड सिटी के ग्राम पंचायत पड़रा हनुमान, कंतित ग्रामीण, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में भोगांव, चन्देलडढ़िया, विधानसभा छानबे विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत गौरा, जांसा बघौरा, विकास खण्ड लालगंज में पतुलकी, बसही कला, विकास खण्ड हलिया में हलिया, बरी, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में मरचा, ककरद, विकास खण्ड राजगढ़ में ददरा, पतेरी, विधानसभा चुनार विकास नरायनपुर में परशुरामपुर, बैंकुंठपुर, विकास सीखड़ में शिल्पी, पचराव, विकास खण्ड जमालपुर भुईली खास, हिनौती माफी में चैपाल का आयोजन किया गया हैं। ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को मा0 सांसद/मा0 विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।
जन सुनवाई हेतु ग्राम पंचायतों में किया गया चैपाल का आयोजन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5