समाचारजवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ-MIRZAPUR

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ-MIRZAPUR

15 सितम्बर, 2019 तक करें आनलाइन आवेदन -जिलाधिकारी

मीरजापुर, 09 सितम्बर, 2019- अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति जवाहर नवोदय विद्यालय/जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा मीरजापुर में शिक्षण सत्र-2020 हेतु कक्षा-06 में प्रवेश के लिये आन लाइन आवेदन प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2020 में जिले के कक्षा-05 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से जवाहर नवोदय विद्यालय मीरजापुर में कक्षा-06 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के आवेदन आनलाइन भरे जाने है, जिसके भरने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर, 2019 निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन करने का लद्वय न्यूनतम 4000 से अधिक रखा गया है। आवेदन के लिये इच्छुक अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन भर कर नामांकन करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं