मिर्जापुर। दुनिया के सर्व शक्तिमान बीस देशों की बैठक की अध्यक्षता का जिम्मा भारत को मिलने से हर्षित भाजपा महिला मोर्चा ने रंगोली बनाकर तिरंगा लहराया।भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री के नेतृत्व में महिलाओं ने शहर के घंटाघर के पार्क में जी 20 रंगोली बनाकर खुशी व्यक्त किया । भारत को जी 20 की अध्यक्षता मिलने पर खुशी का इजहार करते हुए भारत माता के जयकारे लगाए ।
श्रीमती गुप्ता ने कहा कि यह पहला मौका है जब दुनिया के सर्व शक्तिमान बीस देशों की बैठक की अध्यक्षता का जिम्मा भारत को सौंपा गया है। यह सब देश के आम जनता गरीबों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे योजनाओं का परिणाम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशल नेतृत्व, क्षमता व लोकप्रियता का परिणाम है। इंडिया वेलकम लिखे तख्ती और पोस्टर से खुशी का इजहार किया । राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया राष्ट्र को नमन किया।
इस मौके पर महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष साधना गुप्ता , सुनीता शर्मा , डॉली अग्रहरि , संतोषी निषाद, राधा ,अनिता गुप्ता ,शिखा अग्रवाल ,मीनू गुप्ता , दीपमाला साहू , गूंजा गुप्ता ऊमर, एवं भावना बरनवाल आदि मौजूद रहीं।