समाचारजुआ खेल रहे 05 जुआरी गिरफ्तार, मौके से नगद भी बरामद

जुआ खेल रहे 05 जुआरी गिरफ्तार, मौके से नगद भी बरामद


*1-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 जुआरी गिरफ्तार, मौके से ₹ 7220.00/- नगद व ताश के पत्ते बरामद-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 01.02.2022 को उ0नि0 रामनारायण शुक्ला, उ0नि0 हरेराम चौरसिया मय हमराह हे0का0 सुदिष्ट पाण्डेय, का0 विकास तिवारी, का0 हिमांशू पाण्डेय क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कस्बा नचनियाबीर में उमा सोनकर के घर के पास ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है । उक्त सूचना पर थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा दबिश देकर 05 अभियुक्तों 1-करन सोनकर पुत्र उमा सोनकर निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर , 2-सुनील पुत्र राजेन्द्र सोनकर निवासी पुरानी वीआईपी मोतियाझील थाना विन्ध्याचल मीरजापुर, 3-राजन जायसवाल पुत्र कमलेश जायसवाल निवासी कंतित थाना विन्ध्याचल मीरजापुर, 4-अभिषेक कुमार सैनी पुत्र सोहनलाल सैनी निवासी रेहड़ा चुंगी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर , 5-कल्लू उर्फ नीरज कुमार सोनी पुत्र स्व0 देवी प्रसाद सोनी निवासी पुरानी वीआईपी मोतियाझील थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार कर, मालफण से ₹ 6400.00/- व जामातलाशी से ₹ 820.00/- नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्यांचल पर जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई ।
*2-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 02.02.2022 को उ0नि0 कमलेश कुमार यादव मय हमराह हे0का0 प्रदीप कुमार सिंह व का0 तौहिद खां द्वारा प्राप्त मुखबीर सूचना के आधार अभियुक्त मनोज कुमार सोनकर पुत्र भाईलाल सोनकर निवासी गड़गेड़ी थाना चील्ह मीरजापुर को मदनपट्टी तिराहे के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0देहात-01
थाना चुनार-01
थाना अदलहाट-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं