मिर्जापुर,शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर छात्रों की रुचि और सफलता इन दिनों निरंतर मिर्जापुर में दिखाई दे रहा है ।उसी क्रम में जनपद मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र की झीलवर निवासनी सुरभि सोनकर ने जेआरएफ में क्वालीफाई कर लिया है। सुरभि के पिता अनिल सोनकर मिर्जापुर लघु डाल खंड में कार्यरत है उन्होंने कहा कि हमने निरंतर शिक्षा के क्षेत्र पर बल दिया है जिसका परिणाम है कि हमारी बेटी सुरभि सोनकर का चयन जेआरएफ में हो गया है। परीक्षा परिणाम आते ही घर में ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में लोगों ने खुशी मनाया ।
रिश्तेदारों और घर वालों को मिठाई खिलाकर बिटिया के चयन होने पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में छात्र-छात्राएं शिक्षा की ओर निरंतर सफल हो रहे हैं चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शी तरीके से अपनाई जा रही है ।
जूनियर रिसर्च फैलोशिप में सुरभि सोनकर 96.99 स्कोर प्राप्त करके अपने दोस्तों को भी एक राह दिखाने का काम किया है सुरभि जनपद मिर्जापुर से ही इंटर और हाई स्कूल पास करने के पश्चात बीएससी जौनपुर टीडी कॉलेज से पूरा किया बीएससी कंप्लीट करने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमएससी जूलॉजी की पढ़ाई पूरी की।
जनपद के तमाम छात्र ही नहीं बल्कि जनपद वासी भी सुरभि के उपलब्धि पर खुशी जताते नजर आए।