जौनपुर निवासी मिर्जापुर में तैनात मुख्य आरक्षी की मौत पर पुलिस महकमा में शोक

18

वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार 94 53 82 1310 मिर्जापुर

*थाना मड़िहान पर नियुक्त मुख्य आरक्षी रमाशंकर यादव उम्र 45 वर्ष पुत्र समरजीत यादव निवासी सेहमलपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर जो दिनांक 21.9.2020 को रात्रि में भोजन करने के बाद बैरक में सो रहे थे आज सुबह 06:00 बजे के करीब अचेत अवस्था में मिलने पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।*