13 से 15 अगस्त तक मनाया जायेगा हर घर तिरंगा अभियान
मीरजापुर 12 अगस्त 2024- आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में 13 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में व समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत को नगर क्षेत्रों विशेष सफाई अभियाल चलाकर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि अपने-अपने कार्यालयों में लाइटिंग कराएं। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनमानस बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें, जनपद के स्वतत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को याद करें और अपने-अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झण्डा फहराये। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुये फहराया/लगाया जाये। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिये। झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नही जायेगा, उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाये। हर घर पर झण्डा विधिवत् तरीके से लगाया जाये। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिको से अपील करते हुये कहा कि 13 से 15 अगस्त 2024
तक जनपद के सभी नागरिक गण गर्व से अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर अपनी सेल्फी क्लिक करें और harghartiranga.com पर अपलोड करें।