समाचारडंफर खाई में गिरा चालक की दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर

डंफर खाई में गिरा चालक की दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर


आज दिनांक 10.10.2021 को समय करीब 17.00 बजे के करीब थाना अहरौरा क्षेत्रार्न्तगत बगहिया पहाड़ी पर एक डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिससे चालक रामलोचन पुत्र छक्कूराम उम्र 52 वर्ष निवासी फरीदपुर थाना अदलहाट मीरजापुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, तहसीलदार चुनार, प्रभारी थाना अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं