
बीएसए मीरजापुर में सुपरविजन की है कमी
मीड डे मिल में नमक और रोटी का प्रकरण
अहरौरा – मीरजापुर। प्राथमिक विद्यालय सिऊर विकास खण्ड जमालपुर में मिड डे मील में स्कूली बच्चों को नमक और रोटी वितरण के वायरल वीडियो की जांच में आज डीएम मिर्जापुर अनुराग पटेल और सीडीओ प्रियंका निरंजन सिऊर प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे और अधिकांश बच्चों से कल मिले मिड डे मील बाबत बातचीत की। उस स्कूल के समस्त कमरों की जांच की गई।
इस दौरान एस डी एम चुनार सत्यप्रकाश, एबीएसए, खण्ड शिक्षा अधिकारी, अहरौरा एस ओ सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी थे। जांच प्रक्रिया पूरी करने बात पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीएम मिर्जापुर ने बताया कि वायरल वीडियो सत्य है जिसमें बच्चों को रोटी और दाल की जगह रोटी और नमक खाने को दी गई थी। एक पूर्व खिचड़ी मिड डे मील में व्यवस्था थी जिसमें यहाँ के बच्चों को नमक और भात दिया गया था जो शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही है। इस प्रकरण के जिम्मेदार प्राध्यापक मुरारी सिंह यादव, एन पी आर सी अरविंद त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। खण्ड शिक्षा, एबीएसए और बीएसए की भी जिम्मेदारी थी कि वह शासन के मंशानुरूप व्यवस्था को सुनिश्चित करायें लेकिन इन लोगों ने भी घोर लापरवाही की है जिनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
अन्य स्कूलों में अगर शिकायत ऐसी मिलती है तो कठोरतम कार्यवाही होगी।