समाचारड्रामलगंज की घटना पर क्या बोले राष्ट्रीय अध्यक्छ अपनादल(S )-MIRZAPUR

ड्रामलगंज की घटना पर क्या बोले राष्ट्रीय अध्यक्छ अपनादल(S )-MIRZAPUR

9453821310-MIRZAPUR- अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधान परिषद के सदस्य आशीष सिंह पटेल ने बताया कि गत दिनो 29 अप्रैल 2018 को मेरे परिवार के सदस्य के साथ थाना-हलियां के अन्तर्गत ड्रामलगंज बजार में छिनैती, लूट-पाट और अभद्र व्यवहार की घटना हुई थी, घटना में सम्मिलित लोगो के विरूद्ध शिकायत करने हेतु परिवार के सदस्य ड्रामलगंज चौकी पर पहुचें जहाॅ चौकी पर उपस्थित सिपाही द्वारा क्या व्यवहार किया गया है यह आप लोगों ने वीडियो द्वारा देखा है, मेरा इस संदर्भ में दो सवाल है कि कोई व्यक्ति जिसके साथ अपराध हुआ है या नही हुआ है थाने पर पहले कौन जाता है, मेरे परिवार के सदस्य द्वारा ड्रामलगंज पुलिस चौकी जाकर पूरी घटना को बताते हुए ड्रामलगंज चौकी में उपस्थित सिपाही से मदद करने हेतु अनुरोध किया गया आप लोग स्वयं निर्णय ले कि मेरे परिवार के सदस्य के साथ क्या हुआ होगा, विरोधी पक्ष द्वारा अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है। यदि मेरे परिवार के सदस्य द्वारा विपक्षी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था तो वे पुलिस चौकी क्यो जाते, विपक्षी के साथ यदि परिवार के सदस्य द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया था तो विपक्षी ने 100 न0 डायल कर पुलिस में सूचना क्यो नही दी। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि इस तरह की घटना करने वाले आदतन अपराधी है। पूर्व में भी ड्रामलगंज क्षेत्र में छिनैती, लूट-पाट जैसी कई घटनाएं घट चुकी है। ड्रामलगंज म0 प्र0 के बार्डर पर लगे होने के कारण अपराध का अड्डा बन रहा है पिछले एक दो दिनों से जिस तरह इस तरह की घटना को राजनितिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, इस संदर्भ में अवगत हो कि व्यक्तिगत कारणों से रामचन्द्र शुक्ल नाराज है, विश्व हिन्दू परिषद के वर्तमान जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल के द्वारा गत दिनो राम नवमी के जूलूस में केन्द्रीय मंत्री व जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल के साथ अपमानजनक व्यवहार कर चुके है, उन्होने कहा कि यदि रामचन्द्र शुक्ल को अपनी सरकार उ0प्र0 पुलिस पर भरोसा नही है तो रामचन्द्र शुक्ल किसी भी अन्य जाॅच एजेन्सी से पूरे मामले की जाॅच कराने के लिए माॅग करें हम भी इसका समर्थन करेगें, अपराध छिनैती लूट-पाट करने वालों का कोई जाति या धर्म नही होता है। इसलिए आपराधिक प्रकृति को बढ़ावा देने का कार्य संगठन के नाम नही होना चाहिए, साथ ही पुलिस की कार्यवाही पर भरोसा करते हुए दोषी को सजा जरूर दिलानी चाहिए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं