वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 10.06.2021 को समय करीब 08.00 बजे थाना विन्ध्याचल गोपालपुर मड़गुड़ा घाट पर 05 महिला/बालिका गंगा स्नान करने आयी थी जो अचानक डूबने लगी । जिनमें से 03 महिलाओं को सकुशल बचा लिया गया है तथा अर्चना देवी पत्नी मनोहर निवासिनी मझियार थाना को0देहात मीरजापुर उम्र करीब-23 वर्ष व अन्तिमा पुत्री राजधर बिन्द निवासिनी अनिरूद्धपुर पूरबपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर उम्र करीब-13 वर्ष डूब गई है । मौके पर प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल मय पुलिस बल मौजूद है । स्थानीय गोताखोरो/नाविकों की मदद से तलाश की जा रही है ।