चेहरे पर तेजाब फेंक कर लिया बदला
मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान पडरा गांव में दिनांक 9.6.2018 की रात की घटना ने क्षेत्र के लोगों को ही नहीं अपितु जिसने भी यह घटना सुना सभी का दिल रोया व रूह कांप गया । पीड़ित के पिता घुटरू के द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक घुटरू के बेटा राम मूरत घटना के वक्त अपनी छत पर था, कुछ दिन पूर्व पड़ोस में रहने वाले युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हुआ था । जिसके बदले की भावना से पड़ोसी युवक ने राममूरत के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया । मौके पर 100 नंबर की पुलिस ने पहुंचकर घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया । इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है । पिता का रो रो कर बुरा हाल है । अगर पीड़ित राम मूरत का बेहतर इलाज नहीं कराया जाएगा तो उसकी जिंदगी ,जिंदगी भर के लिए अभिशाप होगी । जो समाज का विकृत रूप उसके चेहरे के माध्यम से समाज को मुंह चिढ़ाता रहेगा । हालांकि इस घटना पर ऐसी सजा देने की अपील पिता द्वारा की गई है कि दुबारा समाज में ऐसी घटना ना हो।
तेज़ाब फेक चेहरा किया ख़राब -मिर्ज़ापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5