समाचारथाना अहरौरा पुलिस द्वारा 03 अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध की गई गैंगेस्टर...

थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 03 अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध की गई गैंगेस्टर की कार्यवाही



1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः27.11.2022 को उ0नि0अशोक कुमार सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारंटी 1.प्रदीप जायसवाल पुत्र फूलचन्द्र जायसवाल, 2.जगदीश जायसवाल पुत्र फूलचन्द्र जायसवाल, 3.पारस पुत्र कल्लू निवासीगण सबरी चौराहा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः27.11.2022 को उ0नि0 हवलदार पाल व उ0नि0 दयाशंकर ओझा मय पुलिस बल द्वारा वारंटी 1.शीतला प्रसाद पुत्र रोहित निवासी भवानीपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 2.मंगला प्रसाद पुत्र रूपई वर्मा निवासी कच्चा घाट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के अभियोग से सम्बन्धित दो अन्य शातिर अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना विंध्याचल, जनपद मीरजापुर पर आज दिनांक-15.09.2022 को वादी ओम प्रकाश उर्फ दीपक यादव पुत्र अमृलाल यादव निवासी अघौली थाना को0देहात मीरजापुर द्वारा लिखित बावत नकली सोने की नंदी बैल की मूर्ती धोखाधड़ी से बेचकर वादी का ₹ 1.5 लाख हड़प लेने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना विंध्याचल पर मु0अ0सं0-175/22, धारा-406, 420,411 भादवि बनाम भगवान दास व 07 अन्य अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । जिसमें पूर्व में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धातु की मूर्ति अन्य सामान बरामद करते हुए जेल भेजा गया था ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित शेष अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 27.11.2022 को उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी गैपुरा मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर विंध्याचल क्षेत्र से प्रकाश में आयें दो अन्य अभियुक्तों 1.ओमप्रकाश पुत्र स्व0रामराज बिन्द निवासी बोलीपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 2.नान्हक उर्फ साबूलाल पुत्र ओमप्रकाश बिन्द निवासी माधवपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय जेल भेजा गया ।
*4-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः27.11.2022 को उ0नि0 चन्द्रकान्त तिवारी मय पुलिस बल द्वारा वारंटी 1.रिंकू उर्फ विकास पुत्र काशीनाथ दूबे, 2.रामबली पुत्र गंगाराम निवासीगण महानन्दपुर थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5-थाना हलिया पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः27.11.2022 को उ0नि0 सुभाषचन्द्र यादव मय पुलिस बल द्वारा वारंटी 1.कप्तान उर्फ राजबहोर पुत्र जगनारायण निवासी अहुगी कला थाना हलिया जनपद मीरजापुर, 2.लाल मिश्रा पुत्र राजेश्वर मिश्रा निवासी अदवा कॉलोनी थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6- गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी थाना जिगना पुलिस द्वारा गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों, ईनामिया, जिलाबदर, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः26.11.2022 को उ0नि0 छोटू राम मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से जिलाबदर अपराधी प्रमोद कुमार सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह निवासी यादवपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-172/2022 धारा 10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । जिलाबदर अभियुक्त प्रमोद कुमार सिंह उपरोक्त को अपर जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश से दिनांकः23.10.2022 से जनपद मीरजापुर की सीमा से 02 माह के लिए जिलाबदर किया गया था ।
*7-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 03 अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध की गई गैंगेस्टर की कार्यवाही —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक अहरौरा कुमुद शेखर सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1.सत्तन यादव पुत्र झूरी यादव निवासी सदापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली, 2.हवलदार पुत्र स्व0सुखई निवासी भण्डारी रामगढ़ थाना चाँद जनपद कैमूर भभुआ बिहार, 3.नसीम पुत्र इलियास निवासी चितविश्राम थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर जोकि पशु तस्करी के अभ्यस्त अपराधी है, के विरूद्ध जिलाधिकारी मीरजापुर के गैंग चार्ट अनुमोदन के आधार पर मु0अ0सं0-224/2022 धारा 3(1)उ0प्र0गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम-1986 के तहत अभियोग पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*8-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—*
थाना विन्ध्याचल-04
थाना को0देहात-05
थाना लालगंज-01
थाना चुनार-02
थाना जमालपुर-04

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं