वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 60-60 ग्राम नशीले पाउडर(डायजापाम) के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 05.02.2021 को उ0नि0 चन्द्रकान्त तिवारी हमराह का0 संतोष के साथ क्षेत्र की देखभाल एवं रात्रि गश्त में मामूर थे कि इसी दौरान जनपदीय चिकित्सालय के पास से अभियुक्त 1-विमल भारती, 2-नूर बाबू रमईपट्टी थाना कोतवाली शहर मीरजापुर को 60-60 ग्राम नशीले पाउडर(डायजापाम) कुल 120 ग्राम के साथ समय 20.00 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली शहर पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर, गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।