समाचारथाना को0 कटरा पुलिस द्वारा अभियोग में 02 वाछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा अभियोग में 02 वाछित अभियुक्त गिरफ्तार

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 08.04.2021 को वादी जगदीश तिवारी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध कार्यालय कर्मी से गाली गलौज करने,जान से मारने की धमकी देने व कार्यालय पर ईट फेकने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए उ0नि0 गिरधारी सिंह थाना कोतवाली कटरा मय हमराह हे0का0 शिवनाथ द्वारा वाछिंत अभियुक्त 1- अमित 2-विरेन्द्र कुमार थाना को0 कटरा मीरजापुर को दिनांक 09.04.2021 को समय 16.00 बजे बड़ी बसही सैम्फोर्ड स्कूल के पास के पास से गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय/ जेल भेजा गया।

2-* *थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 10.04.2021 को उ0नि0 हरेराम चौरसिया थाना विन्ध्यांचल मय हमराह का0 रणजीत पटेल,का0 जितेन्द्र कुमार द्वारा वारण्टी राजाराम को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 29 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0 कटरा-02
थाना को0 देहात-02
थाना कछवां-06
थाना पड़री-02
थाना चुनार-02
थाना लालगंज-03
थाना हलिया-12

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं