थाना चुनार पुलिस द्वारा 03 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा व मो0सा0 के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

27

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 17.02.2021 को उ0नि0 राम सिंहासन शर्मा चौकी प्रभारी अदलपुरा थाना चुनार मय हमराह आराजी लाईन सुल्तानपुर चौराहा पर वाहन चेकिंग में मामूर थे इस दौरान एक मोटर सायकिल सवार अजय यादव उर्फ गुड्डू पुत्र छन्नू लाल यादव निवासी रुदौला थाना चुनार जनपद मीरजापुर के कब्जे से 03 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा व चोरी की मो0सा0 बरामद किया गया ।अबैध गांजा व मो0सा0 कब्जा में लेकर थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मां0 न्यायालय/ जेल भेजा गया।