दिनांक 09.12.2016 को समय 19.20 बजे हे0का0पी0 श्रवण कुमार सिंह मय हमराही गश्त मे मामूर थे कि मदरा पोखरा के पास से अभियुक्त कमलेश राम पुत्र लालमणि राम निवासी गुटखुली थाना पडरी मीरजापुर को 10 लीटर कच्ची नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसका मु0अ0सं0 1026/16धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।
होम समाचार