समाचारदरिन्दों ने अबला को पीटा,तीन के खिलाफ केश दर्ज-MIRZAPUR

दरिन्दों ने अबला को पीटा,तीन के खिलाफ केश दर्ज-MIRZAPUR

मड़िहान
स्थानीय थाना क्षेत्र के दारानगर गांव में मंगलवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने पड़ोसी किशोरी समेत दो सगी बहनों को पीट कर जख्मी कर दिया।घायल शकीना की शिकायत पर मड़िहान पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान में चल रहा है।
बताया गया कि फिदा दश वर्ष गाय को पानी पिलाने गई थी।पड़ोस के दबंगों ने उसके साथ मार पीट करने लगे।शोरगुल सुनकर पहुँची बड़ी बहन शकीना बचाने का प्रयाश करने लगी तो दबंगों ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया।उसे तब तक मारते पीटते रहे जब तक शकीना बेहोश नही हो गया।बिधवा मां पैर पकड़ कर छोड़ देने की दुहायी देती रही लेकिन दरिन्दों का दिल नही पसीजा।दबंगो के आगे भीड़ भी तमाशबीन रही।पीड़िता की सूचना पर पहुँची पीआरबी पुलिस तब तक मौका पाकर आरोपी फरार हो गए।परिजनों ने इलाज के लिए दोनों को सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया।अस्पताल में होश आने पर घायल किशोरी ने बताया कि उसकी बकरी सुबह में पड़ोसी का कुछ नुकसान कर दिया था।थोड़ी सी बात को लेकर पड़ोसी इतने नाराज थे कि मारपीट पर आमादा हो गए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं