समाचारदेश की एकता व अखंडता के लिए सिर्फ बीजेपी-वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह...

देश की एकता व अखंडता के लिए सिर्फ बीजेपी-वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल

9453821310-छानबे। भा ज पा कार्यकताओ ने मनानाया स्थापना दिवस। भारतीय जनता पार्टी गैपुरा मण्डल में भाजपा स्थापना दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया । नीबी सेक्टर में बूथ संख्या 132-133 पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष प्रेम नाथ पांडेय जी व भुवनेश्वर सेठ नें संयुक्त रूप से किया । मुख्य अतिथि जिला मंत्री अशोक कुमार शुक्ल विशिष्ट अतिथि मण्डल अध्यक्ष रामअवध पाण्डेय तथा संचालन मण्डल महामंत्री राजू बिन्द ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना उस समय हुआ जब कांग्रेस के अत्याचार से देश की जनता त्रस्त हो गई थी । तो वही मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल ने कहा की देश को सुरक्षित रखने व लोकतंत्र की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी तब से लेकर आज तक हमेंशा देश पर बलिदान के लिए तैयार रहती हैं । मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व के सर्वश्रेष्ठ देशों में गिना जाता है तथा अन्य देशों के प्रतिनिधि मोदी के अगवानी में खड़े रहते हैं । विशिष्ट अतिथि ने कहा कि भाजपा सरकार व भाजपा कार्यकर्ता लोगों के दुख सुख में सदैव तैयार रहता है । मण्डल अध्यक्ष ने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को बिस्तार पूर्वक सुनें तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उनके निवारण के लिए बात की । इस अवसर पर अशोक कुमार शुक्ल रामअवध पाण्डेय राजू बिन्द शिवसागर बिन्द हनुमान सेठ प्रेम नाथ पांडेय भुवनेश्वर सेठ घनश्याम सेठ कुशल सिंह आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं