दो बाइक की टक्कर में दो घायल

34

आज दिनांक 12.102.2020 को सायं थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ड्रमण्डगंज के पास दो मोटर साइकिल के बीच टक्कर होने की सूचना पर चौकी ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल मोटर साइकिल यूपी 70 बीजे 0292 सवार कौशलेष पुत्र लेखराज निवासी निश्चिन्तपुर थाना कोराव जनपद प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष को हल्की चोंटे आयी थी जिसे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ड्रमण्डगंज ले जाया गया तथा अन्य मोटर साइकिल एमपी 17 एमके 4729 सवार को किसी प्रकार की कोई जाहिरा चोंट नही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल की स्थित सामान्य है ।