वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
दिनांक 15.12.2020 को थाना कछवां के ग्राम विदापुर अंतर्गत दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी जिसमें थाना कछवां पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर 04 अभियुक्तो के विरुद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी थी, आज दिनांक 16.12.2020 को दोनो पक्षों द्वारा पुन: मारपीट की गयी, जिसमें थाना कछवा पुलिस द्वारा पुन: धारा 151 द0प्र0सं0 अंतर्गत गिरफ्तार किया कर उपजिलाधिकारी चुनार के समक्ष प्रस्तुत किया गया थाना कछवां पुलिस की पैरवी पर उपजिलाधिकारी चुनार द्वारा 05 व्यक्तियों 1. जयप्रकाश पुत्र अवधनारायण निवासी बिदापुर थाना कछवां मीरजापुर । 2. विनीत पुत्र जयप्रकाश निवासी बिदापुर थाना कछवां मीरजापुर । 3. विजय पुत्र स्व0 घनश्याम निवासी बिदापुर थाना कछवां मीरजापुर । 4. श्रीप्रकाश पुत्र केदारनाथ निवासी बिदापुर थाना कछवां मीरजापुर । 5. राकेश पुत्र केदारनाथ निवासी बिदापुर थाना कछवां मीरजापुर । को 14 दिवस के लिए जेल भेज दिया गया।