धुन्धी कटरा स्थित संस्था से लापता दो बच्चों को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला ,मिर्जापुर

149



*मु0अ0सं0 118/2022 धारा 363 भादवि थाना को0कटरा मीरजापुर से सम्बन्धित गायब 02 बच्चों की सकुशल बरामदगी-*
वादी मुकदमा के दिये गये प्रार्थनापत्र कि मेरी संस्था सेठ भवानीदास बिनानी छोटी महरानी की गली धुन्धी कटरा मीरजापुर में स्थित है । इस संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब तबके के बच्चो को इकट्ठा करके बच्चो को निःशुल्क शिक्षा, भोजन व आवास की व्यवस्था करना है इस संस्था के बच्चे भारतीय शिशु मन्दिर नारघाट में पढने के लिए आते जाते है इस समय इस संस्था में 37 वच्चे है । दिनांक 06/07/2022 समय करीब 07:30 मिनट पर 37 बच्चों को विद्यालय छोडा गया उनमे से दो बच्चे कालीम पुत्र मिश्रीलाल तथा सुरजीत पुत्र धर्मजीत निवासी ग्राम पनारी टोला कासपानी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र के रहने वाले बच्चे प्रार्थना के उपरान्त कक्षा में जाने से पहले कहीं चले गये । सूचना मिलने पर तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 118/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर गायब बच्चों की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नगर मीरजापुर के नेतृत्व में टीम गठित कर विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ से बच्चों का अकेले जाना व मुकेरी बाजार से आटो से जाना पाया गया । पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से बच्चों को बरामद कर लिया गया । जिन्हे आज दिनांक 09.07.2022 को परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
*गुमशुदा बच्चों का विवरण-*
1. कलीम पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम पनारी टोला कासपानी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र 10 वर्ष
2. सुरजीत पुत्र धर्मजीत निवासी ग्राम पनारी टोला कासपानी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र 12 वर्ष

*विवेचक/जांचकर्ता-*
उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी मय टीम ।