मीरजापुर, 06 जनवरी, 2023- शासन के निर्देश एवं व्यवस्थानुक्रम में जनपद के नगर निकायों के कार्यकाल की समाप्ति के पश्चात् नगर निकायों के दैनिक कार्यो के सम्पादन हेतु जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा त्रिस्तरीय समिति का गठन किया गया है, त्रिस्तरीय समिति में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल एवं समस्त अधिशाी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचाययत मीरजापुर को सदस्य नामित किया गया हैं।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि निकाय के दैनिक कार्यों को सम्पादित करेगीं और कोई नीतिगत निर्णय नहीं लेगी।