मिर्जापुर भारतीय जनता पार्टी की जानी-मानी नेत्री उमा जयसवाल की फोर व्हीलर गाड़ी स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई है ,इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।
बताते चलें कि उमा जयसवाल वर्तमान समय में सभासद भी है और बीजेपी की एक मजबूत नेत्री के रूप में जानी जाती हैं।
उनका आवास मिर्जापुर के पक्की सरैया मोहल्ले में स्थित है।
रात को अपनी फोर व्हीलर गाड़ी स्कॉर्पियो घर के बाहर खड़ी करने के पश्चात घर में चली गई ।उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर उन्होंने अपने घर के बाहर अपने वाहन खड़े किए थे उसके
ऊपर की बिल्डिंग से ईट पत्थर गिरने से उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई माना जा रहा है कि (गिरहर मकान) कमजोर मकान होने की
वजह से उमा जैस्वाल का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। फिलहाल उमा जयसवाल भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष मिर्जापुर से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार के रूप में भी जानी जाती हैं।