*दिनांक- 15.11.2020 को थाना कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों ( प्रथम पक्ष- गौरव साहनी पुत्र सप्तमी साहनी निवासी नार घाट थाना कोतवाली शहर, द्वितीय पक्ष-विक्की उर्फ दिलशाद पुत्र सत्तार खान निवासी पूरी कटरा थाना कोतवाली कटरा) में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें अभियोग पंजीकृत किया गया था, प्रकरण में घायल वादी के भाई दिनेश साहनी का उपचार वाराणसी ट्रामा सेंटर मे एक माह उपचार हुआ था ।एवं 15 दिन पूर्व घर आ गया था जो की कोमा मे था। आज दिनांक 13.01.2021 को दिनेश साहनी की अपने घर पर उपचार होते हुए मृत्यु हो गई, परिवारी जन जाम लगाये हुए है।पुलिस अधीक्षक नगर , सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पुलिस बल के साथ मौजूद है।उनसे वार्ता कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जयसवाल बैठे धरने पर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5