समाचारपटरी के किनारे क्षत विक्षप्त शव मिला-MIRZAPUR

पटरी के किनारे क्षत विक्षप्त शव मिला-MIRZAPUR

छानबे। विन्धयाचल थाना क्षेत्र के पियरी भीट गाव निवासी मूल चंद ५०की अली गढ रेलवे स्टेशन के पूर्वी आऊटर पर क्षत विक्षप्त शव मंगलवार को मिला ।बुधवार की अल सुबह घर पर शव आने से परिजन व गाव मे कोहराम मच गया ।परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि फरीदा बाद के पल्ला थाना क्षेत्र मे भाई राम गोपाल के साथ सब्जी बेचने का काम करता था ।५ फरवरी सोमवार को शिव गंगा एक्सप्रेस से इलाहाबाद का रिजर्वेशन करा कर घर के लिए निकला था । लेकिन अलीगढ आउटर के पास रेल पटरी के किनारे क्षत विक्षप्त शव मिला मृतक के मोबाइल से आर पीएफ ने भाइ राम गोपाल को मंगलवार को सूचना दी ।मौके पर पहुच कर राम गोपाल की पहचान कर शव को एंबुलेंस से बुध वार को घर ले आया । शव घर आते ही गाव मे कोहराम मच गया ।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है ।मूल चंद के परिवार मे पत्नी शिव देवी पुत रामचंद्र २० व पुत्री कौशल्या १६ है ।परिजनो का आरोप है कि मृतक मूल चंद का पैसा लूट कर ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया गया । भाई राम गोपाल ने बताया का लगभग ४०हजार रूपये लेकर फरीदा बाद से घर के लिए निकला था ।साथ मे एक बैग ल एक बाक्स भी था ।मौके पर केवल मोबाइल व १३०रुपये नकद मिले ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं