*जनपद – मीरजापुर ।*
संख्याः 19/2021
दिनांकः 10.08.2021
*दिनांकः 07.08.2021 को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत सुगनही जंगल के पहाड़ पर की गई श्रीराम पुत्र दशरथ बिन्द की हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त एवं अभियुक्ता गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद —*
दिनांकः 07.08.2021 को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत सुगनही जंगल के पहाड़ पर श्रीराम पुत्र दशरथ बिन्द की हत्या कर दी गई थी । जिसके सम्बन्ध में मृतक के भाई बच्चेलाल बिन्द पुत्र दशरथ बिन्द द्वारा थाना लालगंज पर दिनांक 09.08.2021 को गांव के ही सुखराम बिन्द उर्फ बाबा व मृतक की पत्नी आरती के विरूद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया । विवेचना के दौरान प्र0नि0 लालगंज एवं स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से अभियुक्त सुखराम बिन्द उपरोक्त को बहुती ग्राम स्थित उसकी पाही से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद किया गया तथा अभियुक्ता आरती उपरोक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
मृतक की पत्नी आरती एवं अभियुक्त सुखराम बिन्द के मध्य अवैध शारीरिक संबंध था, जिसे मृतक श्रीराम जान गया था । अभियुक्तगण ने इस आशंका से मृतक की हत्या करने की योजना बनाई कि यदि वे मृतक को रास्ते से नही हटायेंगे तो मृतक उनकी हत्या कर सकता है । योजना के अनुसार दिनांक 07.08.2021 की शाम को अभियुक्त सुखराम बिन्द ने मृतक को बुलाकर शराब पिलाकर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता —*
1-सुखराम उर्फ बाबा पुत्र शिवदास उर्फ पप्पू निवासी बहुती थाना लालगंज मीरजापुर ।
2-आरती पत्नी स्व0 श्रीराम निवासिनी बहुती थाना लालगंज मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
आलाकत्ल कुल्हाड़ी (अभियुक्त की निशानदेही)
*गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान—*
दिनांक 10.08.2021 को समय 10.40 बजे , ग्राम बहुती स्थित उसकी पाही से ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण—*
*थाना लालगंज -*
1-निरी0 हेमन्त कुमार सिंह(प्रभारी थाना लालगंज)
2-उ0नि0 रविकान्त मिश्रा
3-हे0का0 अताउल्ला खां
4-का0 संजीव कुमार
5-का0 रूपेश पाण्डेय
6-म0का0 ऋचा पाण्डेय
*स्वाट टीम-*
1-उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा (प्रभारी स्वाट)
2-हे0का0 बृजेश कुमार सिंह
3-हे0का0 राजसिंह राणा
4-हे0का0 विरेन्द्र सरोज
5-का0 संदीप राय
6-का0 नितिल कुमार सिंह
पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या – पुलिस
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5