समाचारपन्नादेवी भगवानदास ग्रामीण सेवा संस्थान निभाती है दाइत्व- संयुक्त आयुक्त

पन्नादेवी भगवानदास ग्रामीण सेवा संस्थान निभाती है दाइत्व- संयुक्त आयुक्त

9453821310-मिर्ज़ापुर जिगना थाना छेत्र के बिहसड़ा गाँव प्रधान ने हर् वर्ष की भाँती इस वर्ष भी सामाजिक रूप से व आर्थिक रूप से पीछे हो चुके लोगो को गले लगाया गर्म कपडे दिए साथ ही साथ अल्पाहार कराके गाँव की गरीब दुर्बल महिला पुरुष बुजुर्गो व बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त किया |बताते है की इतने वृहद् कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पप्पू जैस्वाल अपने साल भर के मेहनत की कमाई का एक निश्चित हिस्सा खर्च करते है | ग्राम प्रधान पप्पू जैस्वाल ने गरीबो असहायों को कम्बल देकर उसके बाद खाना खिलाया बदले में गरीबो ने अपने दिल की अनंत गहराइयों से प्रधान को आशीर्वाद के साथ प्यार दिया |मगर जिन महानुभावो का आशीर्वाद स्वरुप ऊर्जा व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उसमे समस्त मंचासीनो की महत्वपूर्ण भूमिका रही |राजीव बनकटा मंडलीय संयुक्त आयुक्त विकाश मिर्ज़ापुर ने प्रधान पप्पू के द्वारा कराये गए कम्बल वितरण कार्यक्रम की सराहना किया कहा की पप्पू के द्वारा कराये गए कार्यो का समाज के सभी समर्थ वयक्ति को अनुसरण करना चाहिए |मशहूर गाईका तृप्ति साक़िया KB के प्रोफ़ेसर रमेश ओझा ,नीरज दुबे ,अपनादल के जिलाध्यक्छ रमाकांत पटेल ,राजेश नारायण तिवारी ,छेत्र के ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, के साथ आसपास के कई ग्राम प्रधानों ने पन्नादेवी भगवानदास ग्रामीण सेवा संस्थान के करता धर्ता पप्पू जैस्वाल की उदारता उनकी वीरता उनके सरल स्वाभाव उनकी सहजता सरलता तःथा उनके द्वारा सामजिक चेतना की सराहना की | प्रोफ़ेसर रमेश ओझा ने कहा की ये कम्बल लेने आये लोग दीन दुखिया दरसल दीन दुखिया नहीं स्वामी विवेकानंद की मुताबिक़ देवी देवता है ,जिनकी सेवा करना भगवान् की पूजा की तुलना से कम आंकना ठीक नहीं है |,

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं