परसों घर से निकली महिला का शव पुलिया के पास से पुलिस ने किया बरामद, मिर्जापुर

58

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

दिनांक 17.08.2020 को समय लगभग 07.00 बजे लाची देवी पत्नी स्व0 लल्लन विश्ववकर्मा उम्र लगभग-85 वर्ष निवासी सुरथापुर थाना चकिया चन्दौलीअपने खेत पर काम करने के लिए निकली थी और घर नही लौटी थी,परिजनो द्वारा तलाश की जा रही थी, आज दिनांक 19.08.2020 को समय लगभग 09.00 बजे लाची देवी का शव थाना जमालपुर के चौकी शेरवां अतर्गत ग्राम भोकरौध नहर पुलिया के पास मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष जमालपुर मयहमराह के मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*