मिर्जापुर में तैनात अधिशासी अभियंता गंगा प्रदूषण निर्माण इकाई अफजल अली का ट्रांसफर सीतापुर कर दिया गया है ।
बताया गया है कि यह ट्रांसफर जनहित में किया गया है।
पिछले महीने से यह कार्यालय विवादों के घेरे में आ चुका था ,बताते चलेगी अधिकारी और कर्मचारियों के बीच बिगड़ते माहौल के चलते कार्य बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा था ।
संभवत इसी के मद्देनजर ट्रांसफर का निर्णय लिया गया होगा।
हालांकि परियोजना प्रबंधक भी यहां कार्य करने में असहज महसूस कर रहे थे।
परियोजना प्रबंधक अफजल अली खान का ट्रांसफर सीतापुर हुआ
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5