मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 23.09.2020 को समय करीब 09.00 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम निकरिका निवासिनी कुलवन्ती पत्नी स्व0 विनय पाण्डेय उम्र करीब-52 वर्ष ने अपने घर में दुपट्टे के सहारे छत की बल्ली से फांसी लगा ली । सूचना पर चौकी प्रभारी राजगढ़ द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के पास पांच पुत्रिया थी जिनमें से दो का विवाह हो चुका है शेष पुत्रियों के भविष्य व शीदी विवाह को लेकर काफी तनाव में थी, जो तहसील मड़िहान पर चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी के रुप में नियुक्त थी ।
पांच पुत्रियों की मां की लाश, पुलिस ने रस्सी से लटकता किया बरामद- मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5