पीस कमिटी की मीटिंग
पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार आज दिनांक 10 .03.2017 को आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग हेतु निर्देशित किया गया । समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि गोष्टि कर यह सुनिश्चित कर लें कि त्यौहार को लेकर कही किसी प्रकार की समस्या तो नहीं, यदि है तो तत्काल समस्या का निस्तारण कराया जाये कही भी किसी प्रकार का विवाद ना रह जाये सभी लोग शांति व शौहार्द के साथ एक दूसरे के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनाये। आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक को कटरा द्वारा की गई पीस कमेटी की मीटिंग लोगों से शांति व शौहार्द से त्यौहार मनाने को लेकर चर्चा की गई कही पर होलिका दहन को लेकर कोई विवाद हो तो या किसी प्रकार की समस्या हो तो पूछा गया तथा लोगो से अपील की गयी की हंसी खुशी त्यौहार को मनाये किसी प्रकार की समस्या या विवाद हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराया जाये जिससे समस्या का त्वरित निदान किया जा सके ।❗
पीस कमेटी की मीटिंग-मिर्ज़ापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5