समाचारपुनः प्रधानमंत्री बनने की खुशी में 56 प्रकार के व्यंजन का निमंत्रण-बलराम...

पुनः प्रधानमंत्री बनने की खुशी में 56 प्रकार के व्यंजन का निमंत्रण-बलराम जयसवाल

9453821310-
भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड जीत के उपलक्ष में जनपद मिर्जापुर में भी जगह-जगह खुशियां मनाई व खुशियां बांटी जा रही हैं इसी क्रम में मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा ग्राम में भी मोदी के जीत की, व पुनः प्रधानमंत्री बनने की खुशी में पप्पू जायसवाल के द्वारा ग्रामीणों को 56 प्रकार के व्यंजन का निमंत्रण दिया| पप्पू जायसवाल उर्फ बलराम जयसवाल ने बताया कि हम सब अत्यंत प्रसन्न है नरेंद्र मोदी ने हर आम जनमानस की भावनाओं और आवश्यकताओं पूरा करने का बेहतर प्रयास किया है व सम्मान दिया है| लेकिन कांग्रेस व अन्य विपक्षियों के बड़े बोल ने मोदी को दोबारा प्रचंड बहुमत देकर विरोधियों की बोलती बंद करने का काम किया है |भूतपूर्व प्रधानमंत्री के बेटे ने भी प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल न रखते हुए चौकीदार चोर जैसे शब्द बोल बोल के लोकतंत्र का मजाक उड़ाया |बिना किसी प्रमाण के फर्जी आरोपों के आधार पर चुनाव जीतने की नापाक कोशिश को जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। बिहसड़ा ग्राम सभा में ग्रामीणों ने नरेंद्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में एक दूसरे को बधाइयां दी गले मिले व् एक दूसरे को मिठाई खिलाया ,उसके बाद 56 प्रकार के व्यंजन पर आमंत्रण देने के पीछे भी मोदी के विशाल हृदय वह 56 इंच के सीना के चलते ग्रामीण बलराम जयसवाल ने कहा कि आज हम सब का सीना 56 इंच का हो गया है हम सब अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और जनता ने देश में भ्रम फैलाने वाले को भी चिन्हित कर लिया यहां तक कि शत्रुधन सिन्हा के पराजय पर भी ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त किया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं