9453821310- शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में थाना हलिया में वांछित चोर गिरफ्तार व थाना विन्ध्याचल में अभियोग से सम्बन्धित गुमशुदा बरामद तथा थाना चील्ह, जिगना, चुनार व मड़िहान में कुल 12 व्यक्तियों का शान्तिभंग में चालान
1-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित गुमशुदा पुलिस द्वारा बरामदगी हेतु किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप बरामद
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल के पर्यवेक्षण में थाना विन्ध्याचल में पंजीकृत मु0अ0सं0-263/18 धारा 363 भा0द0वि0 से सम्बन्धित गुमशुदा पुलिस द्वारा बरामदगी हेतु किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप थाने पर हाजिर हुयी। जिसके सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करायी जा रही है।
2-थाना हलिया पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के में तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक हलिया के पर्यवेक्षण में थाना हलिया में दिनाँक-02-10-2018 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-154/18 धारा 380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित *अभियुक्त कल्लू कोल पुत्र दुर्गा कोल निवासी चन्द्रगढ़ मुढ़ेर थाना हलिया जनपद मीरजापुर* को गिरफ्तार किया गया। घटना से सम्बन्धित एक अन्य *अभियुक्त नीरज उर्फ मल्लू कहार पुत्र राधे कहार निवासी चन्द्रगढ़ मुढ़ेर थाना हलिया जनपद मीरजापुर को हलिया पुलिस द्वारा पूर्व में ही चोरी के माल के साथ घटना के 24 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तार किया जा चुका है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- कल्लू कोल पुत्र दुर्गा कोल निवासी चन्द्रगढ़ मुढ़ेर थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनाँक-ड्रमण्डगंज कस्बा स्टैण्ड दिनांक-03-10-2018 समय 11.00 बजे।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-1. उ0नि0 अजीत श्रीवास्तव चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज थाना हलिया मीरजापुर। 2. आरक्षी महेश कुमार सरोज चौकी ड्रमण्डगंज थाना हलिया मीरजापुर।
पुलिस की सक्रियता से बदमाशों में दहशत -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5