समाचारपूर्व सांसद भाई लाल कोल हर गरीब दबे कुचले लोग की आवाज...

पूर्व सांसद भाई लाल कोल हर गरीब दबे कुचले लोग की आवाज थे – पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
समाजवादी पार्टी पार्टी मीरजापुर 10 अगस्त – पूर्व सांसद / पूर्व विधायक भाई लाल कोल के निधन पर समाजवादी पार्टी मीरजापुर ने शोक व दुख व्यक्त किया व पार्टी कार्यालय लोहीया मे मृतक कि आत्मा को शान्ति के लिए मौन धारण किया गया । मीरजापुर कि राजनित में ग्राम प्रधान से लेकर देश कि सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में प्रतिनिधीत्व करने वाले एसे नेता जो दबे कुचलो कि अवाज थे ।बिमारी के कारण कल इलाहाबाद में उपचार के दौरान निधन हो गया । भाई लाल कोल जनप्रिय , लोकप्रिय , उदारवादी विकास पुरूष , आदिवासी समाज के साथ – साथ सर्व समाज के सर्वमान्य नेता थे । उनके निधन से समाज वादी पाटी कि अपुर्णीय क्षती हुयी है । भाई लाल कोल का जन्म 03.02.1952 को लालगंज तहसील के ग्राम पचोखर पो 0 उसरी खमरीया के एक साधारण कृषक परिवार स्व 0 महादेव कोल के परिवार में हुआ था । भाई लाल कोल बचपन से ही प्रतीभावान थे और समाजीक कार्य मे बढ – चढ के हिस्सा लेते थे । जिसके परिणाम स्वरूप भाई लाल कोल को ग्राम सभा पचोखर कि जनता ने 1988 से लेकर 1996 तक अपने ग्राम सभा का दो पंच वर्षीय तक अपना ग्राम प्रधान चुना । भाई लाल कोल जी सितम्बर 1996 में पहली बार विधान सभा क्षेत्र छानबे से विधायक हुए । भाई लाल कोल 1997 से 2002 तक सदस्य लोक लेखा समिती उ ० प्र ० भी रहे । भाई लाल कोल जी सन् 2007 से 2009 तक चौदहवी लोक सभा के उप चुनाव में ( सांसद ) सदस्य ( रावर्टस्गंज ) लोक सभा चुनाव में विजयी हुए । सन् 2012 में सोलहवी विधान सभा के आम चुनाव में छानबे विधान सभा मीरजापुर से पुनः विधायक निर्वाचीत हुए । सन् 2012 में सरकार द्वारा अनुसूचित जाति / जनजाती एवम विमुक्त जातियो के उत्थान एवम कल्याण हेतु सरकार द्वारा सदस्य नामित हुए । भाई लाल कोल जी छात्र जीवन से ही गरीबो कि सेवा करना एवम दबे कुचले लोगो को शिक्षा के प्रती जागरूक करना तथा सदैव ही समाजवादी विचार धारा के प्रति जागरूगक करना रहा है । ऐसे जननेता पूर्व विधायक / पूर्व सांसद के निधन से समाजवादी पार्टी को बहुत बड़ी क्षती हुयी है । जिसकी पुर्ती नही कि जा सकती । आज पुरा समाजवादी परिवार शोकाकुल एवम अपार दुख मे है । पूर्व सांसद एवम पूर्व विधायक के निधन पर शोक प्रकट करने वालों में देवी प्रसाद चौधरी , पूर्व मंत्री कैलाश चौरसीया , मुन्नी यादव , शिवशंकर यादव , जगदम्बा पटेल , सुरेन्द्र सिंह पटेल , जवाहार लाल मौर्या , रोहित शुक्ला , आशीष यादव , अशोक यादव , चौधरी श्यामनरायन यादव , आनन्द त्रिपाठी , संजय यादव , रामगोपाल बिंद , अभय यादव , नसीम कुरैशी , सुभाष पटेल , सुनिल पाण्डे राज नेता , सुनिल यादव , रमाशंकर कोल , सोकीम अहमद झल्लू , आदर्श यादव , राजा विंद , रविन्द्र कोल , जुम्मन खान , अनिल यादव , शैलेस पटेल , अनिल यादव एडवोकेट , रविप्रकाश त्रिपाठी , श्यामसुन्दर सोनकर , सन्तोष यादव , सुरज यादव , शकिल अहमद , हरिशंकर यादव , उमाशंकर यादव , शिव यादव , राकेश यादव , उपेन्द्र तीवारी , राममीलन यादव , अरविन्द यादव , आदी लोग रहें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं