समाचारपेड़ पर लटकता मिला किशोरी का शव-MIRZAPUR

पेड़ पर लटकता मिला किशोरी का शव-MIRZAPUR

छानबे। पेड़ पर लटकता मिला किशोरी का शव। जिगना थाना क्षेत्र के दुगौली गांव मे शनिवार की देर रात सुषमा 17वर्ष पुत्री अभयराज मांझी का शव मकान के पास ही पेड़ पर लटकता मिला ।सूचना पर पहुंची जिगना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा है ।संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत को तरह तरह की चर्चा ब्याप्त है ।मकान करीब सौ मीटर की दूरी पर साडी के फंदा से लटकता शव रात करीब 11बजे देखने बाद परिजनों का होश उड गया ।घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पी एम हेतु भेजा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं