समाचारप्रदेश में संगठन,विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रही है-राष्ट्रीय सचिव व...

प्रदेश में संगठन,विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रही है-राष्ट्रीय सचिव व यू0पी0 के प्रभारी

9453821310-जनता दल यूनाइटेड का एक वृहद सम्मेलन मिर्जापुर में पचोखरा , स्थित इंटर कॉलेज में दिनांक 9/9/2018 को होने जा रहा है ।उक्त कार्यक्रम की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व यू0पी0 के प्रभारी अशोक पटेल ने दिया। जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में भी बिहार की तर्ज पर शराब बिक्री को पुर्णतयः बंद कराना चाहती है। अपने इस सामाजिक मुद्दे को बिहार में सफलता मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में भी आजमाये जाने के अंजाम तक पहुंचाना चाहती है। शराब से हो रहे नुकसान व बिखर रहे परिवारों से चिंतित अरविंद सिंह पटेल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने बताया कि शराब व अन्य नशीली वस्तुओं का प्रयोग ना तो निजी हित में हिटकर है ना ही सामाजिक रुप से श्रेष्ठ है । उचित होगा कि शराब बंदी ,दहेज बंदी ,भ्रष्टाचार बंदी के फायदे को जनता तक पहुंचाया जाए ।अरविंद सिंह पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने पार्टी के संगठन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन अपने विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रही है ।उत्तर प्रदेश के 55 जिले में संगठन कार्य कर रहा है ।जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की वजह से बिहार में लोगों का विश्वास जीता है। उसकी बदौलत बिहार देश का सबसे विकसित प्रदेश हो गया है। प्रेस वार्ता के दौरान डॉ विनोद यादव, रोशन सिंह, इबरार अली, डॉ दिलीप कुमार मिश्रा ,प्रदेश प्रधान सचिव उत्तर प्रदेश डॉ संतोष यादव ,रामेश्वर सिंह पटेल अध्यक्ष मिर्जापुर युवा जनता दल यूनाइटेड संतोष पटेल, मनोज चौबे, नितीश पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं