आजाद हिंद फौज के संस्थापक भारत के महान क्रांतिकारी नेता तथा विलक्षण प्रतिभा के धनी तत्कालीन ब्रिटिश हुकूमत में आई.सी.एस .पद पर चयनित नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर जय हिंद इंटर कॉलेज अहरौरा में आयोजित भव्य एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें नृत्य ,गीत, लोकगीत ,गजल ,कव्वाली, नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं विभिन्न विधाओं में अपनी विलक्षण प्रतिभा के बल पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित बच्चों को प्रशस्ति पत्र का वितरण इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया गया |इस अनोखे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह चेयरमैन जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर, सोनभद्र एवं विशिष्ट अतिथि अहरौरा के थाना प्रभारी रहे |जिन्होंने माता सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर पूजन किया तदोपरांत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया |इसके उपरांत मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का सुंदर पुष्प माला एवं बैच लगाकर तथा अशोक चक्र के रूप में प्रतीक चिन्ह प्रदान कर विद्यालय के अध्यक्ष ओम प्रकाश तुल्स्यान, प्रबंधक शुभेंदु कुमार जयसवाल ,उप प्रबंधक डॉ अशोक शर्मा ,उपाध्यक्ष अशोक जयसवाल एवं गंगा देवी बालिका इंटर कॉलेज की प्रबंधक अशोक सिंह तथा कार्यक्रम के संचालक भुनेश्वर पांडे आदि ने सम्मानित किया| कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को उनके उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए उन्हें बधाइयां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|
प्रशस्ति पत्र का वितरण,वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया गया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5